Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Apr, 2025 11:49 AM

उन्होंने बताया कि कानून के उचित प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है
श्रीनगर(मीर आफताब): कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर जिले में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है। जवानों ने इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस बरामदगी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ आतंकियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः J&K Vidhansabha Session के बीच विधायकों को निकाला बाहर, पढ़ें अब तक का Update
जानकारी के अनुसार इस संबंध में एस.एस.पी. कुपवाड़ा गुलाम जिलानी ने बताया कि बरामद किए गए सामान में एक मशीन गन, 7 विभिन्न ग्रेनेड, 90 राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, 2 सौर मोबाइल चार्जर, साथ ही विदेशी निर्मित स्लीपिंग बैग, कपड़े और भारी मात्रा में पाकिस्तानी दवाइयां शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu में Youngsters कर रहे Sui+cide, होश उड़ा देंगे ये आंकड़े
उन्होंने बताया कि कानून के उचित प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। बयान में कहा गया कि यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
यह भी पढ़ेंः Gold Price Today : जम्मू-कश्मीर में आज क्या है सोने का भाव, पढ़ें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here