Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Jun, 2024 03:42 PM
पदाधिकारियों ने कहा कि डोगरी कला, साहित्य और संस्कृति को दर्शाने के लिए कोई भी सेटेलाईट चैनल उपलब्ध नहीं है,
सांबा (अजय ) : दूरदर्शन अप्रूव्ड ड्रामा आर्टिस्ट एसोसिएशन ने सैटेलाइट डुग्गर चैनल स्थापित करने की मांग के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सांबा के मुख्य चौक पर प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। एसोसिएशन के साम्बा जिला इकाई के अध्यक्ष रमन सिंह सलाथिया, उपाध्यक्ष छज्जू सिंह काटल, मौजूद थे । इस मौके पर कलाकारों ने डुग्गर चैनल के समर्थन में पोस्टर-बैनर भी थामे हुए थे और नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने पुरजोर समर्थन दिखाया व हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस दौरान लोगों को उनकी भाषा, संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूक किया गया। एसोसिएशन ने कहा कि बरसों पुराना यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लक्ष्य हासिल नहीं होगा। पदाधिकारियों ने कहा कि डोगरी कला, साहित्य और संस्कृति को दर्शाने के लिए कोई भी सेटेलाईट चैनल उपलब्ध नहीं है, इसलिए तमाम कलाकारों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द चैन की स्थापना करे और डोगरी कला-साहित्य और विरासत को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए मदद करे। पदाधिकारियों का कहना था कि डोगरी के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया सहन नहीं किया जाएगा और अधिकारों के लिए पूरा संघर्ष किया जाएगा।