Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jan, 2025 09:58 AM
वहीं इस हादसे में पीछे से आ रही ऑल्टो कार भी टैंकर से जा टकराई।
कटड़ा(अमित): कटड़ा में एक टैंकर सड़क हादसे का शिकार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कटड़ा से उधमपुर की तरफ जा रहे टैंकर के चालक ने सेरली नाके के पास अपना नियंत्रित खो दिया। इस हादसे में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे कटड़ा चिकित्सा केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जम्मू रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सेरली चेक पोस्ट के पास अनियंत्रित होकर टैंकर पोल से जा टकराया। हादसा इस कदर था कि अगर अनियंत्रित टैंकर पोल से ना टकराता तो साथ के पुलिस नाके को भी तोड़कर आगे निकल सकता था। वहीं इस हादसे में एक राहगीर घायल हो गया। राहगीर की पहचान योगिंद्र (40) पुत्र किशोर निवासी आजमगढ़ यूपी के रूप में हुई है। घायल कटड़ा में लेबर का काम करता है। वहीं इस हादसे में पीछे से आ रही ऑल्टो कार भी टैंकर से जा टकराई। गनीमत रही की कार में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here