Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Dec, 2024 02:02 PM
जम्मू नंबर के कमर्शियल वाहनों का टोल माफ किया गया है इसके अलावा किसानों तथा लोगों की दिक्कतों का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
आर.एस. पुरा (मुकेश) : सुहांजना स्थित रिंग रोड पर स्थापित Toll Plaza पर टोल वसूले जाने को लेकर लोगों के साथ चल रहा गतिरोध रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान विधायक सुरेन्द्र भगत की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की मांगों संबंधी दिए लिखित आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोग शांत हो गए गए जिसके उपरान्त पिछले चौबीस घंटे से संस्पैंड टोल फिर से चालू हो गया। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र भगत ने कहा कि वह जनता के साथ खड़े हैं और प्रशासन द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन, जिसमें जम्मू नंबर के कमर्शियल वाहनों का टोल माफ किया गया है इसके अलावा किसानों तथा लोगों की दिक्कतों का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Srinagar आने से पहले पढ़ें ये खबर, कई रास्ते हुए बंद
जानकारी के मुताबिक रविवार टोल प्लाजा पर फिर से तमाम वाहनों से टोल वसूले जाने का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। लोग जमकर विरोध जताते हुए धरने पर बैठे, मढ़ क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र भगत ने भी धरने पर बैठे लोगों का पूरा समर्थन देते हुए नारेबाजी कर लोकल लोगों की दिक्क्तों के समाधान की अपील की।
इस दौरान मौके पर मौजूद एस.डी.एम. आरीफ अहमद ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर नैशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि 20 किलोमीटर के अधीन कॉमर्शियल वाहनों से टोल माफ किया जाएगा। इसके अलावा टोल प्लाजा पर दी जा रही सुविधाएं दिए जाने के साथ लोकल लोगों की दिक्कतों के समाधान के लिए भी शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here