Jammu Kashmir में आज की Mock Drill पर जारी Update, प्रशासन ने दिए निर्देश
Edited By Neetu Bala, Updated: 07 May, 2025 11:22 AM

पहले तय किया गया था कि आज पूरे क्षेत्र में मॉक ड्रिल की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर ( मीर आफताब ) : आज जम्मू-कश्मीर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मोक ड्रिल का आयोजन होने जा रहा था, लेकिन तनाव के चलते अब इसे रद्द कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में आज होने वाली मॉक ड्रिल अब नहीं होगी। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में बने तनाव के चलते यह अभ्यास आज रद्द कर दिया गया है। पहले तय किया गया था कि पूरे क्षेत्र में मॉक ड्रिल की जाएगी, ताकि आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा सके। मॉक ड्रिल का मकसद होता है यह जांचना कि किसी भी आपदा या खतरे की स्थिति में प्रशासन और आम लोग कितनी जल्दी और सही तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। लेकिन अब यह अभ्यास आज नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor पर सेना की प्रेस ब्रीफिंग, देखें Live ...
लोगों से अनुरोध है कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here