Kathua में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, केंद्र सरकार से की ये मांग

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jul, 2024 02:59 PM

protest against terrorist attacks in kathua this demand made to the

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

कठुआ ( लोकेश ): कठुआ जिला के मछेड़ी के बदनोता में भारतीय सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वीरवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दीप चौक हीरानगर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कांग्रेस के महासचिव रमेश कुंडल ने किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक के बाद एक भारतीय सेना पर हमला करा रहा है। लोगों की जनभावना को देखते हुए केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः  Poonch में सेना को नियंत्रण रेखा के पास मिला संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस को सौंपा

 

 कांग्रेसी कार्यकर्ता वीरवार सुबह दीप चौक हीरानगर में एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान को सुधारने की चेतावनी दी। कुंडल ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को शरण दी जाती है। भारत में आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होता है। एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित भी कर चुका है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। ताजा हमला कठुआ के मछेड़ी के बदनोता में सेना के वाहनों पर किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर हमले हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही। भाजपा नेता केवल बयानबाजी तक सीमित है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार को कठोर निर्णय लेने होंगे। उन्होंने कहा कि आज लोगों में आतंकवाद के खिलाफ रोष है। रमेश वर्मा ने कहा कि भारतीय सेना पर पहली बार हमला नहीं हुआ है। दो वर्ष में काफी बार हमले हो चुके हैं। परंतु केंद्र सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही। इस तरह के हमले भारतीय कदापि सहन नहीं करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!