Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jun, 2024 06:17 PM
हजारों की संख्या में कुर्बानी के लिए भेड़ बकरियों को लेकर व्यापारी पहुंचे हुए हैं,
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : देश और दुनिया भर की तरह ही भारत-पाकिस्तान नियंत्रण देखा पर स्थित पुंछ में भी ईद उल अदा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसको लेकर नगर के कॉलेज मैदान में ईद कुर्बानी के जानवरों की मंडी लगाई गई है। जिसमें हजारों की संख्या में कुर्बानी के लिए भेड़ बकरियों को लेकर व्यापारी पहुंचे हुए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग भी भेड़-बकरियों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: J&K: आतंकी हमलों के बाद पर्यटकों की संख्या में आई कमी, अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल Alert
दूसरी तरफ इस बार जल शक्ति विभाग की तरफ से कॉलेज मैदान में कुर्बानी के लिए बिकने आए जानवरों और उनके व्यापारियों के लिए पीने के पानी की उचित प्रबंध किया गया है। जिससे लोगों में काफी खुशी है। लोगों का कहना है कि इस बार पानी की अच्छी व्यवस्था है वरना पहले हम हर बार पानी की किल्लत से परेशान रहते थे। मंडी में कुर्बानी के जानवरों की बिक्री करने वाले लोगों कहना है कि इस बार मंडी में मिलाजुला ही काम है, जबकि खरीदारों का कहना है कि इस बार भेड़-बकरियों के मूल्य अधिक हैं जिस पर आम व्यक्ति के लिए खरीदारी करना मुश्किल है।