Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Nov, 2024 07:54 PM
बिश्नाह पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिश्नाह : बिश्नाह थाना प्रभारी सुशील चौधरी ने पदभार संभालते ही अवैध कारोबार पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। शनिवार को थाना अधिकार क्षेत्र में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब बेचने का कारोबार हो रहा है, जिस पर उन्होंने समय रहते पुलिस पार्टी के साथ 3 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे 383 देसी क्वार्टर व 33 लीटर देसी अवैध शराब बरामद की गई। यह पूरी कार्रवाई एस.डी.पी.ओ. आर.एस. पुरा और एस.पी. मुख्यालय जम्मू की देखरेख में की गई। बिश्नाह पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः गुलमर्ग आतंकी हमला: क्या आतंकी हमले में है Pakistan का हाथ ? घटनास्थल से मिला ऐसा सामान