Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Feb, 2025 01:31 PM
जम्मू पुलिस ने जम्मू में अपराधों पर नकेल कसते हुए बक्शी नगर में जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू पुलिस ने जम्मू में अपराधों पर नकेल कसते हुए बक्शी नगर में जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ताश के पत्ते और दांव पर लगी रकम भी बरामद की गई है। इंस्पेक्टर आजाद मन्हास ने पुलिस स्टेशन बख्शी नगर से अपनी टीम के साथ तत्परता और सक्रियता से कार्य करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा और आरोपियों को 11400/- रुपए की हिस्सेदारी और ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः Jammu : सड़क हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौ*त, गाड़ी के उड़े परखच्चे
आरोपियों की पहचान राहुल कुलार पुत्र समशेर लाल निवासी लोअर शिव नगर जम्मू, लकी पुत्र तिलक राज निवासी गुरदास पुर ए/पी तोप शेर खानिया जम्मू, गुरनाम पुत्र मुख्तार निवासी बख्शी नगर जम्मू, थॉमस पुत्र सरदूल मस्सी निवासी बख्शी नगर के तौर पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी कार में बैठे हैं और शमशाद घाट शक्ति नगर जम्मू के पास जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस का कार्रवाई करते हुए उक्त को धरदबोचा व कार को भी जब्त कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here