Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Mar, 2025 04:33 PM

दरअसल जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर युवाओं को आतंकवाद में शामिल करने के अलावा आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप है।
शोपियां(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक पूर्व हुर्रियत सदस्य के आवास पर तलाशी ली।
यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला आतंकियों का एक और ठिकाना, हथियार और गोलाबारूद बरामद
एक अधिकारी ने बताया कि एफ.आई.आर. संख्या 9/2024 के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) की धारा 10 और 13 के तहत तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व हुर्रियत (जी) सदस्य मुहम्मद अमीन परी के बेटे गुलाम नबी परी के कुंडलन स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Mata Vaishno Devi पहुंचना हुआ आसान, शुरू हुई नई Flight
दरअसल जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर युवाओं को आतंकवाद में शामिल करने के अलावा आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप है। हालांकि केंद्र सरकार ने पिछले कई वर्षों में कई अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और उन्हें गैरकानूनी घोषित कर दिया है। इस बीच कई संगठनों के नेताओं को देश भर की विभिन्न जेलों में बंद कर दिया गया है जिससे उनके नेटवर्क पर पूरी तरह अंकुश लग गया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में कहीं मच न जाए हाहाकार, बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here