Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Aug, 2025 03:18 PM

जिला प्रशासन और पुलिस बल अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं।
जम्मू ( तनवीर ) : जैसे ही पूरे भारत में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहारों का फेस्टिवल महीना शुरू हुआ है,जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। आतंकी घटनाओं और असामाजिक तत्वों की किसी भी हरकत को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जम्मू के सबसे ज्यादा चहल-पहल वाले क्षेत्र डोगरा चौक पर जम्मू पुलिस द्वारा विशेष नाका चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आने-जाने वाली गाड़ियों को रोका गया और उनकी गहन तलाशी ली गई। कई गाड़ियों के कागजातों की जांच की गई और जिनके दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ वाहन चालक नाके को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और उनकी गाड़ियों को सीज किया गया। वहीं, टू व्हीलर चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर भी सख्ती दिखाई गई। जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनका मौके पर ही चालान काटा गया और कुछ बाइकों को भी जब्त किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here