Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Mar, 2024 09:56 AM

जानकारी के अनुसार मृतक आर.ओ.सी. ओप्रेटर था।
जम्मू: डोडा जिले में पहाड़ों को काट कर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ का हिस्सा गिरने के कारण एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई व एक मजदूर घायल हो गया। मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान भट्ट निवासी भारथी, गंदोह भलैसा, जिला डोडा के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू में चोरों का आतंक, घर से उड़ाए लाखों के गहने
जानकारी के अनुसार मृतक आर.ओ.सी. ओप्रेटर था। धाही सज्जर में जारी निर्माण कार्य के दौरान यह दुर्घटना घटी। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को एस.डी.एच. अथोली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल मजदूर का उपचार जारी है। उपचाराधीन की पहचान सतीश कुमार निवासी कुसारा, प्रेम नगर, डोडा के रूप में की गई है।