Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Sep, 2024 11:07 AM
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में सेना के वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है।
राजौरी(शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक सैन्य वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर जाने से सेना के एक पैराट्रूपर की मौत हो गई और तीन कमांडो घायल हो गए।
सेना से मिली जानकारी के अनुसार जवान आतंकवाद विरोधी ड्यूटी पर थे। जब मंगलवार देर शाम सीमावर्ती जिले के मनकोट इलाके के मिर्जा मोड़ में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में कहा कि दुर्घटना में लांस नायक बलजीत सिंह की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : LIVE : जम्मू-कश्मीर में चुनावों को लेकर है कितना जोश, पहला Voting % आया सामने
सेना ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर के जी.ओ.सी. (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के लोग लेफ्टिनेंट कर्नल बलजीत सिंह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो आतंकवाद विरोधी ड्यूटी के दौरान राजौरी के मंजाकोट के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बहादुर थे। वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Elections : आज चुनावी रण में कश्मीर के ये प्रमुख उम्मीदवार भी आजमाएंगे किस्मत
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में सेना के वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने सभी घायल कमांडो को बाहर निकाला, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य सैन्यकर्मी की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें देर रात सेना के हेलीकॉप्टर से कमान अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here