Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Sep, 2024 07:07 PM
शायद किसी द्वारा छेड़खानी कर दी गई थी जिस वजह से ततैया के झुंड ने अचानक से उस गली से गुजरने वाले हर एक छोटे-बड़े पर हमला कर दिया।
रियासी: रियासी के सरस्वती नगर में शुक्रवार को ततैया (मधुमक्खियों) के हमले में स्कूली बच्चों सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। उनमें लगभग दर्जन लोगों को उपचार के लिए रियासी जिला अस्पताल लाया गया।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: इस बार नवरात्रों संबंधी कार्यक्रमों में होगी बड़ी कटौती, श्रद्धालु इन आयोजनों में ले सकेंगे भाग
लोगों ने बताया कि सरस्वती नगर में एक निर्माणाधीन मकान की गैलरी के नीचे ततैया का बड़ा-सा छत्ता लगा हुआ है। शायद किसी द्वारा छेड़खानी कर दी गई थी जिस वजह से ततैया के झुंड ने अचानक से उस गली से गुजरने वाले हर एक छोटे-बड़े पर हमला कर दिया। ततैया के हमले से पीड़ित लगभग दर्जन भर लोगों को रियासी जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि मौके पर पहुंचे कुछ अभिभावक अपने बच्चों को उपचार के लिए निजी क्लीनिकों पर ले गए।
वहीं ततैया के हमले से पीड़ित निजी स्कूल के एक कर्मचारी सोहन लाल ने बताया कि उसके सिर पर अनगिनत ततैया चिपक ही गए थे जिन्हें उसने हाथों से खींच कर बाहर निकाला। शरीर के अन्य जगहों पर भी कई डंक लगे हैं। अस्पताल में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here