श्रावण के दूसरे सोमवार शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना
Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Jul, 2024 07:05 PM
शिव भक्त लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
ऊधमपुर : श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार था। शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भारी जनसैलाब उमड़ा। शिव भक्त लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
ये भी पढ़ेंः Kashmir घाटी में बरसे बादल, गर्मी से राहत के बीच मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सबसे ज्यादा रश देविका स्थित आप शंभू मंदिर में देखने को मिला। यहां पर शिव भक्तों काफी लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान भोले बाबा को पंचगव्य का स्नान करवाया तथा बेलपत्र, धतूरा, फू ल आदि अर्पित कर उनके समक्ष मत्था टेका एवं भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सोपोर में रहस्यमयी विस्फोट में चार लोगों की मौत
इसी तरह का रश शहर के अन्य मंदिरों में भी देखने को मिला। लोगों ने इस अवसर पर उपवास भी रखा। वहीं मंदिरों में भजन-कीर्तन किया गया तथा कई मंदिरों में सावन के ऊपर कथाओं का भी आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से देविका व अन्य मंदिरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे।