Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Aug, 2025 06:19 PM

लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अब राशन वितरण प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और तकनीक आधारित बनाने की तैयारी हो चुकी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की निदेशक रिफत कोहली ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (स्मार्ट पीडीएस) 15 अगस्त 2025 से लागू हो सकता है।
क्या होगा Smart PDS में नया?
अब राशन कार्ड से जुड़ा कोई भी बदलाव (जैसे नाम, पता आदि) ऑनलाइन किया जा सकेगा।
इससे लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
राशन देने में पारदर्शिता और गति आएगी, यानी कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
अब तक का Update (4 अगस्त 2025 तक):
राशन कार्ड धारक: 25.61 लाख
कुल लाभार्थी: 1.02 करोड़ से ज़्यादा
फेयर प्राइस शॉप (FPS): 6,648
दुकानों पर क्या बदलाव होगा?
सभी राशन डीलरों को आधार से जुड़ी नई पीओएस मशीनें (4G नेटवर्क वाली) दी जा रही हैं, जिससे राशन देने का रिकॉर्ड तुरंत ऑनलाइन हो जाएगा और कोई धोखा नहीं हो पाएगा।
मोबाइल ऐप्स से मदद
अब उपभोक्ता 'मेरा राशन' और 'अन्नमित्रा' जैसे मोबाइल ऐप्स की मदद से यह देख सकेंगे कि
उन्हें कितना राशन मिला,
कब मिला,
और अगली बार कब मिलेगा।
दूसरी योजनाओं पर असर?
नहीं। आयुष्मान भारत कार्ड और बाकी सरकारी योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्मार्ट पीडीएस सिर्फ राशन सिस्टम को बेहतर और डिजिटल बनाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here