Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Feb, 2025 04:59 PM
गृह मंत्रालय की अंतर विभागीय टीम ने भी मृतकों के घरों से लेकर गांव से सैंपल जुटाए, लेकिन एक भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
राजौरी : बडाल गांव में हुई 17 मौतों के मामले में जांच जारी है। जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा द्वारा गठित समर्पित टीमों ने जिले भर से कीटनाशक, शाकनाशी और फर्टिलाइजर के 529 सैंपल इकट्ठे किए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके परिणाम मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सैंपल लेने वाली दुकानों को रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है।
इस बीच, बुड्डाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है और सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है।
ये भी पढ़ेंः Railway का बड़ा Update: जम्मू-कश्मीर में कई Trains रहेंगी रद्द
मामले में जहर की बात सामने आने के बाद एसएसपी राजौरी ने एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था, लेकिन यह टीम भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। गृह मंत्रालय की अंतर विभागीय टीम ने भी मृतकों के घरों से लेकर गांव से सैंपल जुटाए, लेकिन एक भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। मामले में जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ेंः 5 आतंकियों की घुसपैठ से J&K में तनाव, जवानों ने कसी कमर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here