Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Feb, 2025 12:48 PM

बुधवार को शाम छह बजे तक लगभग 10800 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ चुके थे।
कटरा : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है। मंगलवार को करीब 13700 श्रद्धालु मां के चरणों में नमन करने पहुंचे। बुधवार को शाम छह बजे तक लगभग 10800 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ चुके थे। मौसम साफ और धूप खिली रहने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या कम है। कटड़ा से सांझी छत के लिए हेलिकॉप्टर सेवा और भवन से भैरों घाटी के लिए रोपवे की सेवाएं भी जारी हैं, लेकिन महाकुंभ के चलते श्रद्धालु माता के दरबार में कम संख्या में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकियों की घुसपैठ, 2 के मारे जाने की आशंका
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here