Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Feb, 2025 07:00 PM
इस पूरे ऑपरेशन को एसएसपी जम्मू, श्री जोगिंदर सिंह जेकेपीएस की गहन निगरानी में अंजाम दिया गया।
जम्मू डेस्क ( तनवीर ) : जम्मू पुलिस ने हाल ही में चोरियों के चार मामलों को सुलझाते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी और लगभग 12 लाख रुपए की चोरी की संपत्ति की बरामदगी की गई है। पुलिस के त्वरित और गहन जांच प्रयासों ने जनता के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसी में विश्वास को और मजबूत किया है।
इस पूरे ऑपरेशन को एसएसपी जम्मू, श्री जोगिंदर सिंह जेकेपीएस की गहन निगरानी में अंजाम दिया गया।
दूरसंचार उपकरण चोरी का मामला:
पहले मामले में, पुलिस ने जम्मू के चक जाफर में इंडस टावर्स लिमिटेड की साइट से चोरी किए गए दूरसंचार उपकरणों के मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। पुलिस ने मोहम्मद आरिफ रैना और उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया, जो कि कई चोरी के मामलों में शामिल थे। उनके कब्जे से चोरी किए गए उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके पर ISI की नजर, घुसपैठ के लिए कई आतंकी तैयार
ज्वेलरी चोरी का मामला:
दूसरे मामले में, जम्मू पुलिस ने मिश्रीवाला में एक बड़ी ज्वेलरी चोरी की घटना का खुलासा किया, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 7 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुराए थे। आभूषणों को एक सुनार को बेचने के बाद, पुलिस ने सुनार और तीन किशोरों से कुल 6 लाख रुपए की नकदी और एक सोने का टिक्का बरामद किया।
गाय के बछड़े की चोरी:
एक अनोखे मामले में, पुलिस ने पुरखू में एक गाय के बछड़े की चोरी का मामला निपटाया। अनीता शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों रोहित कुमार और शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया और चोरी हुए बछड़े को सुरक्षित तरीके से उसके मालिक को लौटाया।
मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़:
अखनूर इलाके में पुलिस ने एक मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खुलासे पर एक भैंस और घोड़ा भी बरामद किया गया। यह गिरोह अखनूर और घरोटा क्षेत्र में सक्रिय था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here