Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 May, 2025 07:10 PM

लोगों में डर और तनाव का माहौल है।
पुंछ (धनुज शर्मा): पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया है। आग की लपटों के कारण कई बारूदी सुरंगों में लगातार धमाके हो रहे हैं, जिससे लोगों में डर और तनाव का माहौल है। यह आग शुक्रवार सुबह से लगी हुई है और अब तक काबू में नहीं आ सकी है। वन विभाग की टीमें पूरी मेहनत से आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन क्षेत्र में चल रही तेज हवाएं इस काम में बड़ी रुकावट बन रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, अंदेशा है कि यह आग नियंत्रण रेखा के उस पार से फैली है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी सेना अक्सर एलओसी के पार अपने इलाके में आग लगाती है, जिसकी लपटें भारतीय सीमा तक पहुंच जाती हैं और बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो जाते हैं, जिससे धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई देती हैं। वन विभाग और सुरक्षा बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here