जम्मू-कश्मीर में जन-जीवन को खतरा, SDRF और प्रशासन अलर्ट पर

Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 08:58 PM

life in danger in jammu and kashmir

प्रशासन और राहत टीमें हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही हैं।

पूंछ/राजौरी: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से पूंछ नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालात को देखते हुए राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के जवानों को नदी के पास तैनात किया गया है।

SDRF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जाकिर ने बताया कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने उन्हें टीम के साथ यहां तैनात किया है। लगातार बारिश हो रही है, इसलिए लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। हम हर जरूरी सावधानी बरत रहे हैं ताकि कोई हादसा न हो।

PunjabKesari

राजौरी जिले के कालाकोट इलाके की स्थिति भी गंभीर है। यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है और सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

कालाकोट के सहायक विकास आयुक्त तनवीर हुसैन खान ने बताया कि अब तक लगभग 25 घरों को नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। राहत शिविर बनाए गए हैं और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन सड़कों की मरम्मत कर रही है। सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।

इससे पहले 21 जुलाई को पूंछ में हुए भूस्खलन में एक छात्र की मौत हो गई थी। मेडिकल अधिकारी डॉ. इश्फाक अहमद ने बताया कि स्कूल में हुए इस हादसे में पांच बच्चे घायल हुए थे। एक 5 साल के बच्चे को अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बाकी चार बच्चों को हल्की चोटें आई थीं और अब वे सुरक्षित हैं। एक शिक्षक को भी चोट लगी है, लेकिन अब उनकी हालत ठीक है।

प्रशासन और राहत टीमें हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!