करोड़ों की लागत से बनी पार्क में सुविधाओं की कमी, लोगों ने जताया रोष

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 May, 2024 05:25 PM

lack of facilities in the park built at a cost of crores people expressed anger

लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 महीनों से पार्क में पानी का पम्पिंग स्टेशन खराब है

अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : अखनूर के पलवां में स्थानीय लोगों ने निदेशक फ्लोरीकल्चर, गार्डन और पार्क विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 महीनों से पलवां स्थित पार्क में पानी का पम्पिंग स्टेशन खराब है जिससे पार्क में स्थित तालाब में मछलियों की लगातार मृत्यु हो रही है। उन्होंने बताया कि पार्क में पानी की व्यवस्था न होने से पेड़-पौधे सूख रहे हैं पार्क में चारों तरफ गन्दगी का आलम है। 

ये भी पढ़ेंः Terrorist Attack : वायुसेना के काफिले पर हमला मामले में कोई सुराग नहीं, तलाशी अभियान तेज

लोगों ने बताया कि सुबह-शाम इस पार्क में सैंकड़ों लोग सैर करने आते हैं लेकिन इस गर्मी के मौसम में उन्हें पीने का पानी बाजार से खरीद कर लाना पड़ता है। सरपंच देवराज भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2021 में इस पार्क का उद्घाटन जिस पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं किंतु आज इसका रखरखाव न होने से लोगों को बहुत सारी समस्याएं पेश आ रही हैं और बार-बार निदेशक फ्लोरीकल्चर को सूचित करने पर भी इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा। उन्होंने उपराज्यपाल से इस मामले में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों पर कारवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द इस पार्क में स्थित पानी के बोरवैल को ठीक किया जाए ताकि मछलियों का जीवन बच सके और पार्क में आने वाले लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!