Kashmir: इस इलाके में निवासी कर रहे अधिकारियों के खिलाफ रोष-प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 01:52 PM

बारिश के कारण उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के अजस गांव में पानी भर गया है।
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के अजस गांव में पानी भर गया है। हालात ये हैं कि स्थानीय निवासियों के घरों व खेतों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। खेतों में जल भराव के कारण उनकी फसलों को नुक्सान हो रहा है। जिसके चलते निवासी स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Baramulla: उरी-बारामूला में भारी भूस्खलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी
पीड़ितों ने बताया कि जलभराव से उनकी फसलों और आजीविका को नुकसान हो सकता है और निवासियों को इस स्थिति से निराशा हो रही है। उन्होंने प्रशासन से इस परेशानी का जल्द से जल्द हल करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने अधिकारी से कहा है कि वे समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।