Katra: तपती गर्मी के बीच मौसम ने बदली करवट, हो रही झमाझम बारिश

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jun, 2024 06:36 PM

katra weather has changed amidst the scorching heat it is raining heavily

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यह बारिश लगातार होती है तो यहां के तापमान में गिरावट देखने के मिल सकती है।

कटरा ( अमित ) : तपती गर्मी के बीट कटरा वासियों को राहत मिली है। जानकारी है कि कटरा में बारिश हो रही है। इस बारिश से मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है, जिससे स्थानीय लोगों व  शहर में आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद बारिश होने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है। इस मौके पर हर कोई बारिश का लुत्फ लेता हुआ दिखाई दिया। कई श्रद्धालुओं को अपने सामान के साथ इधर से उधर जाते हुए देखा गया। कई श्रद्धालुओं को टैक्सी में अपनी गंतव्य की ओर बढ़ते हुए देखा गया। इस बारिश से कटरा के शहरों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर शामिल

बता दें कि कटरा शहर पिछले काफी समय से गर्मी के थपेड़े झेल रहा था। कटरा का तापमान 38 से 40 के बीच रिकोर्ड किया गया है, लेकिन इस बारिश के तापमान में कुछ गिरावट आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यह बारिश लगातार होती है तो यहां के तापमान में गिरावट देखने के मिल सकती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!