Edited By Neetu Bala, Updated: 18 May, 2024 07:51 PM
पानी छोड़े जाने से किसानों को भी कुछ हद तक राहत मिली है।
कठुआ: रावी तवी सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को खेती में सिंचाई की सुविधा के मक्सद से नहर में पानी छोड़ दिया गया है, जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है। विभाग के कार्यकारी अभियंता नीरज गुप्ता की अगुवाई में विभाग की टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रयास कर रही थी। अब हाईवे से ऊपरी कंडी के कई इलाकों में लोगेट, पल्ली, बुद्धि सहित कुछ अन्य इलाकों में नहर से पानी किसानों को मिलेगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विभाग हर वर्ष खेतों की सिंचाई के लिए पानी नहर में देता है। इस वर्ष भी नहर में पानी छोड़ दिया गया है जिससे काफी डिस्ट्रीब्यूट्रियों में पानी पहुंचा है और किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Udhampur में दर्दनाक हादसा, तवी नदी में डूबे 2 युवक
बता दें कि गत दिवस लोगेट क्षेत्र के किसानों ने भी पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके अब पानी छोड़े जाने से किसानों को भी कुछ हद तक राहत मिली है। किसान कुलदीप चौधरी, राकेश सहित अन्य ने कहा कि विभाग से वे लगातार मांग कर रहे थे कि उन्होंने फसल लगानी है। ऐसे में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। विभागीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई थी, जिसके बाद विभाग ने नहर में पानी छोड़ा है, जिसका लाभ किसानों को अपने खेत में पानी लगाकर फसल लगाने से होगा।