Punjab, Himachal सहित कई राज्यों के मरीजों के लिए Good News, AIIMS Jammu में शुरू हुई नई Surgery

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Mar, 2025 04:28 PM

jawline surgery starts in aiims jammu

एम्स जम्मू में बढ़िया इस सर्जरी की शुरुआत से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पड़ोसी राज्यों के रोगियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

जम्मू: एक बढ़िया डिफाइन जॉलाइन को अक्सर चेहरे की सुंदरता और सुडौरता की पहचान माना जाता है। एम्स जम्मू में, ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग एडवांस्ड जॉ सर्जरी के जरिए जीवन को बदल रहा है। इससे मरीजों को अपने चेहरे की रूपरेखा को बेहतर बनाने, कार्यक्षमता में सुधार करने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः अहम खबर : वाहन चालक ध्यान दें, Traffic Police ने जारी की Warning

एम्स जम्मू में एक मरीज की जॉ सर्जरी की गई जिसमें सर्जिकल प्रक्रिया में निचले चेहरे की चौड़ाई को कम करने के लिए मैंडिबुलर एंगल रिडक्शन (एंगलप्लास्टी) और हाइपरट्रॉफिक मैसेटर मांसपेशी को काटने से जबड़े की आकृति बनाना शामिल था। अधिकतम मरीजों को सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाता है। इस एनेस्थीसिया की मदद से ही इस सर्जरी को ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में सहायक प्रोफेसर डॉ. अमनजोत कौर और उनकी टीम ने सावधानीपूर्वक किया।

यह भी पढ़ेंः अब आतंकियों की खैर नहीं, हाथों में AK 47 लेकर खुद आतंकियों को ढूंढने निकले DGP

वहीं डॉक्टरों का कहना था कि ये सर्जरी चेहरे की बेडौलता, चौड़े जबड़े या कुरूपता से पीड़ि़त रोगियों के लिए एक वरदान साबित होगी, जिन्हें बढ़िया जबड़े की सर्जरी की आवश्यकता होती है। वे रोगियों को राज्य के बाहर इलाज कराने की आवश्यकता को भी कम करते हैं जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में ही विश्व स्तरीय सर्जरी प्रदान की जाती है। एम्स जम्मू में बढ़िया जबड़े की सर्जरी की शुरुआत से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पड़ोसी राज्यों के रोगियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!