जम्मू में सुरक्षा के कड़े इतंजाम, पुलिस ने जांच दौरान हिरासत में लिए 3 लोग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Aug, 2024 12:01 PM

jammu police took 3 people into custody

अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

कठुआ(लोकेश): कठुआ के एस.एस.पी. ने अपनी टीम के साथ ड्रोन गतिविधि की रिपोर्ट के बाद गश्त के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से लगते Entry Points पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्यों

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिचक क्षेत्र के क्रशर इलाके के पास कुछ रोशनी देखी गई थी। इसके बाद पुलिस जब पुल के नीचे पहुंची, तो वहां उन्हें तीन अज्ञात व्यक्ति मिले। पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया और उन्हें आगे की जांच के लिए नागरी पुलिस चौकी भेज दिया।

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, पार्टी के घोषणा पत्र में जनता के लिए होगा यह सब

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे कठुआ पुलिस, एस.डी.पी.ओ. बॉर्डर, एस.ओ.जी. हीरानगर और एस.एच.ओ. कठुआ ने मौके पर पहुंचकर महिचक में गुज्जर बस्ती, उज्ज नदी और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। इसी बीच कोरपन्नु क्षेत्र में रात भर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें :  सरेआम बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने इतने क्वार्टरों सहित किया Arrest

आज अनुच्छेद 370 के खत्म होने की 5वीं वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस व सुरक्षाबलों को सतर्क रखा गया है। इस महत्वपूर्ण दिन के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ड्रोन गतिविधियां और हिरासत में लिए गए लोग किस प्रकार से जुड़े हुए हैं। अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!