Edited By Kamini, Updated: 04 Aug, 2025 09:50 PM

जम्मू के दक्षिण क्षेत्र (South Zone) की पुलिस ने एक लूट के मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है।
जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू के दक्षिण क्षेत्र (South Zone) की पुलिस ने एक लूट के मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। यह कार्रवाई एसपी साउथ, एसडीपीओ ईस्ट और थाना बाग-ए-बाहू के एसएचओ की निगरानी में की गई। लूट की यह घटना अजय कुमार पुत्र सुभाष चंद्र, निवासी तांगे वाली गली द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर एफआईआर संख्या 43/2025 धारा 304 बीएनएस, तथा आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना का विवरण:
26 जुलाई 2025 को अजय कुमार ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब वह दोपहर लगभग 3:25 बजे स्कूटी से नारवाल मंडी की ओर जा रहा था, तब 5-6 लोगों ने स्कूटी और मोटरसाइकिल पर उसका पीछा किया। यह पीछा गुज्जर नगर से लेकर क़ासिम नगर (फॉरेस्ट ऑफिस के सामने) तक किया गया। वहीं पर आरोपियों ने उसे जबरन रोक कर उस पर धारदार हथियारों से हमला किया और 30,000 रुपए नकद लूट लिए। इस दौरान अजय कुमार को चोटें भी आईं और वह मानसिक रूप से काफी आहत हुआ।
पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई :
बाग-ए-बाहू थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत अजय कुमार को थाने बुलाकर उसके बयान दर्ज किए और घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से 6 आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें अभि शर्मा पुत्र श्याम लाल, निवासी शाहाबाद कॉलोनी बाग-ए-बाहू, मुसाविर पुत्र खालिद राशिद निवासी घर नंबर 562 जोगी गेट जम्मू, आदिल पुत्र खुरशीद अहमद निवासी घर नंबर BC-88 बावे वाली गली शहीदी चौक, जगजोत सिंह उर्फ करण पुत्र स्व. इंदर राज सिंह, निवासी त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन मेहमूदपुर दोनों युवकों के नाम को गुप्त रखा गया है।
इनमें से पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 12,000 रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार और स्कूटी व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जम्मू पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।