Edited By VANSH Sharma, Updated: 07 Jan, 2026 03:39 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और जम्मू स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जम्मू के भगवती नगर में एक भव्य वंडर पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्क में दुनिया भर के प्रसिद्ध अजूबों के साथ-साथ जम्मू के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कुल 14 मोन्यूमेंट्स/अजूबों का निर्माण किया जा रहा है। वंडर पार्क के निर्माण का टेंडर जैकटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी को दिया गया है, जबकि गुजरात से आए कुशल कलाकार इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। कलाकारों द्वारा जम्मू के प्रसिद्ध प्राचीन करीमचीन मंदिर के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को भी आकर्षक रूप में तैयार किया जा रहा है।

खास बात यह है कि इन कलाकृतियों को बनाने में पुराने चादर, पाइप और अन्य कबाड़ सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसे आमतौर पर बेकार समझकर बेच दिया जाता है। कारीगर इस कबाड़ को रचनात्मक रूप देकर अपनी अनूठी कलाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल, साइकिल रिंग, मोटरसाइकिल चेन और स्प्रोकेट जैसी वस्तुओं से कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं।

परियोजना को पूरा होने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। वंडर पार्क का मुख्य आकर्षण गोल्डन टेंपल की भव्य प्रतिकृति होगी, जिस पर कलाकार विशेष मेहनत और कलात्मकता दिखा रहे हैं। कलाकारों को उम्मीद है कि उनकी यह कलाकारी जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी खूब पसंद आएगी और यह वंडर पार्क पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here