Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 07:52 PM
विभाग ने 11 और 12 जुलाई को भी जम्मू और कश्मीर के कई इलाकोें में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
जम्मू (मीर आफताब): बीते दिनों हुई बारिश के बाद जम्मू संभाग के तापमान में काफी गिरावट आई है। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग के कुछ पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Kulgam Breaking:सुरक्षा बलों को मिला आतंकवादियों का सीक्रेट 'बंकर'... ऐसे देते थे घटना को अंजाम
विभाग ने 11 और 12 जुलाई को भी जम्मू और कश्मीर के कई इलाकोें में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार को दिन की शुरूआत में ही लोगों को सूर्य देव के दर्शन हो गए थे। इसके बाद 10 बजे तक तेज धूप निकल चुकी थी, लेकिन कुछ समय बाद आसमान में बादल छा गए। इसके बाद दिन भर धूप-छांव की आंख मिचौली चलती रही। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों के दौरान जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह तड़के हल्की बारिश होगी, जिससे तापमान में भी गिरावट हो सकती है।