Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 02:50 PM
सुरक्षा बलों ने फ्रिसल के चनिगाम में एक अलमारी में छिपे आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया है।
कुलगाम ( मीर आफताब ): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार दोपहर सुरक्षा बलों द्वारा जारी अभियान के दौरान 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था, जबकि इसमें सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। इस बीच यह खबर सामने आई है कि सुरक्षा बलों ने फ्रिसल के चनिगाम में एक अलमारी में छिपे आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आतंकवादियों के ठिकाना दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में सुरक्षाबल उस बंकर की जांच करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें आतंकवादी छिपते थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि आतंकवादी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के बाद इसी बंकर के अंदर छिप जाते थे।
ये भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा: 12 जत्था रवाना, 10 दिनों में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
यहां यह बताना लाजिमी है कि जिस घर में यह ठिकाना मिला था, उसके ठीक बाहर सप्ताहांत में सुरक्षा बलों ने भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया था।