Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Nov, 2024 01:49 PM
लुटेरों ने सबसे पहले तो CCTV कैमरे को तोड़ा और इसके बाद वे गौदाम के भीतर जा घुसे।
आर एस पुरा ( मुकेश ) : जम्मू-कश्मीर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम भी दे रहे हैं, जबकि पुलिस पर गोलीबारी करने से भी नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक मामला मीरा साहिब स्थित पावर ग्रिड स्टेशन का सामने आया है जहां बीती रात को कुछ नकाबपोश लुटेरों ने गोदाम में रखे सामान को लूटने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि लुटेरों ने सबसे पहले तो CCTV कैमरे को तोड़ा और इसके बाद वे गौदाम के भीतर जा घुसे। जब वहां मौजूद चौकीदार को इस बात का पता चला तो उसने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख लुटेरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब में कुछ हवाई फायर किए। इसके बाद लुटेरे पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहे।
ये भी पढे़ंः J&K: Police के हत्थे चढ़ा कुख्यात आतंकवादी सहयोगी, बड़ा खुलाखा
वहीं पुलिस ने इस संबंध में लुटेरों के वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। एस पी हैडक्वार्टर इरशाद अहमद राथर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस ने गाड़ी में से कुछ सामान भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः J&K News: शिक्षा विभाग ने Schools के लिए जारी किए आदेश, पालन करना जरूरी
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here