जल्द होंगे पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव: LG Sinha

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Nov, 2024 07:49 PM

panchayat and urban local body elections will be held soon lg sinha

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किसानों को सशक्त बनाना मेरा मिशन है

जम्मू: उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को झिड़ी मेले का दौरा किया और झिड़ी गांव में बाबा जित्तो की समाधि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा जित्तो का बलिदान समाज को एक मजबूत राष्ट्र की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।

झिड़ी मेला मैदान में उप-राज्यपाल ने किसानों और भक्तों की सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जल्द होंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग के लिए कानून में संशोधन, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के कारण पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में देरी हुई है लेकिन अब बहुत जल्द मौसम ठीक होने पर चुनाव कराए जाएंगे।

झिड़ी मेले के गहन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए उप-राज्यपाल ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन हमें हमारे कृषक परिवारों के बलिदान और मानवता की सेवा और पोषण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।

झिड़ी मेला भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और सामाजिक मूल्यों के सूत्र में बंधी परंपरा लोगों को हमारी विरासत, संस्कृति, कला और शिल्प के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेंः J&K में वाहन चालकों को Commissioner की चेतावनी, तो वहीं बर्फबारी के बाद Tourists  के लिए जारी हुई एडवायजरी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

उप-राज्यपाल ने पी.ओ.जे.के., पश्चिमी पाकिस्तान शरणार्थियों, आदिवासियों, वाल्मीकि और अन्य वंचित वर्गों के विस्थापित परिवारों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

इस अवसर पर उप-राज्यपाल ने प्रगतिशील किसानों और झिड़ी मेले के आयोजन में लगे अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने सरकारी विभागों, कृषि उद्यमियों और किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी दौरा किया। इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा क्षेत्र की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन भी किए गए।

इस अवसर पर भारत भूषण अध्यक्ष डी.डी.सी. जम्मू, आनंद जैन ए.डी.जी.पी. जम्मू, रमेश कुमार मंडलायुक्त जम्मू, सुरिंदर कुमार मढ़ से विधानसभा सदस्य, सचिन कुमार वैश्य उपायुक्त जम्मू व वरिष्ठ अधिकारी और सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।

‘जम्मू-कश्मीर के किसानों को सशक्त बनाना मेरा मिशन’

उप-राज्यपाल ने कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के संकल्प को सांझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किसानों को सशक्त बनाना मेरा मिशन है और हमने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में बदलाव को तेज करने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे युवाओं को चमकने के समान अवसर मिलें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!