Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Mar, 2025 12:08 PM

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू : परिवार में हुए छोटे से विवाद के बाद नशे में धुत्त छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर तेजधार वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुकेश (23) पुत्र कमल लाल निवासी समैलपुर, मढ़ के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार समैलपुर, मढ़ का है। मृतक के पिता कमल लाल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। एक बेटा घर से बाहर रहता है जबकि मृतक (मुकेश) और उसका छोटा भाई अनिल (हत्यारा ) उनके साथ ही रहते थे। अनिल शराब के नशे में अकसर परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा करता रहता था। गत रात को भी वह नशे में घर पहुंचा और झगड़ा शुरू कर दिया। इतने में मुकेश के पिता कमल लाल ने अपनी पत्नी और बेटे मुकेश को कुछ देर के लिए घर से बाहर जाने को कहा ताकि मामला शांत हो सके। लेकिन अनिल के सिर पर खून सवार था। वह उनके पीछे गया और किसी नुकीली वस्तु से अपने भाई मुकेश की छाती पर प्रहार कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि मुकेश की हत्या किस वस्तु से या तेजधार हथियार से हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here