Edited By VANSH Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 03:27 PM

एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
बारामुला (रिज़वान मीर): बारामुला के इनडोर स्टेडियम में "काशुर रिवाज़ 2025" के मौके पर कश्मीरी संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली, जहाँ 20,000 से ज्यादा युवाओं ने एक साथ लडिशाह (कश्मीरी लोक व्यंग्य) और कश्मीरी कैलीग्राफी में भाग लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
इस खास आयोजन का मुख्य आकर्षण था लडिशाह की रंग-बिरंगी प्रस्तुति, जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को गर्व के साथ प्रस्तुत किया। यह आयोजन भारतीय सेना और जिला प्रशासन बारामुला के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य कश्मीरी परंपराओं को संजोना और युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा थे। उनके साथ डिविजनल कमिश्नर कश्मीर, डीआईजी नॉर्थ कश्मीर, डिप्टी कमिश्नर बारामुला, एसएसपी बारामुला और अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे। यह दिखाता है कि प्रशासन युवाओं और संस्कृति को लेकर कितना संजीदा है।

अपने संबोधन में एल.जी. मनोज सिन्हा ने कहा कि यह बारामुला और पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का दिन है। हमारे युवाओं ने अपनी विरासत का सम्मान करते हुए दिखा दिया कि एकजुटता से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है।
इस रिकॉर्ड को मान्यता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। काशुर रिवाज़ 2025 न केवल कश्मीरी लोक परंपराओं के पुनर्जीवन के लिए याद रखा जाएगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि कैसे संस्कृति, युवा शक्ति और प्रशासन मिलकर इतिहास रच सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here