J&K: 10 इंच तक बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिले, अच्छी फसल की बढ़ी उम्मीदें
Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Mar, 2025 05:37 PM

पुलवामा के ऊपरी इलाकों में 10 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है।
पुलवामा ( मीर आफताब ) : पुलवामा में कल से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने कृषि और बागवानी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। पुलवामा के ऊपरी इलाकों में 10 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। मुख्य बागवानी अधिकारी जावेद अहमद के अनुसार, बर्फबारी बागवानी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बर्फबारी से फूल आने की प्रक्रिया में देरी होगी, जिससे फसलों को अधिक समय मिलेगा विकसित होने के लिए। इसके अलावा, बर्फ मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करती है, जो फसलों के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह नमी मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है और पौधों की वृद्धि के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करती है।
ये भी पढ़ेंः Top -5 : Post Mortem रिपोर्ट में 3 बारातियों की मौ*त का खुलासा, तो वहीं बंद रहेंगे ये रास्ते, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
इस प्रकार, हालिया मौसम की स्थिति किसानों और बागवानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here