Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Mar, 2025 03:28 PM

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं
जम्मू(मोहित शर्मा): जम्मू-कश्मीर पुलिस कल 16 मार्च को गुलशन ग्राउंड में ‘रन फॉर फन जम्मू मेराथन’ करवाने जा रही है। इस दौरान जम्मू के कई रास्ते बंद किए जाएंगे। कल सुबह 6 बजे मेराथन शुरू हो जाएगी जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने इस मेराथन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः कहीं फीकी न पड़ जाए Kashmir के इस जिले की रमजान, भारी मुश्किलों में लोग
जानकारी के अनुसार मेराथन गुलशन ग्राउंड से सुबह 6 बजे निकलेगी। इस दौरान यह मेराथन पुलिस हेडक्वार्टर के मेन गेट से होते हुए पुलिस स्टेशन बागे-बाहु क्रॉसिंग, कासिम नगर से होते हुए सिधरा, बजालता क्रॉसिंग तक जाएगा और वापस गुलशन ग्राउंड में ही खत्म होगा। मेराथन का समय सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : विधानसभा सत्र में जोरदार हंगामा, इस मुद्दे पर गरमाया माहौल
इस मेराथन के चलते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। इस डायवर्जन प्लान के तहत मेराथन के रास्ते पर कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा लेकिन बाकी जम्मू में ट्रैफिक वैसे ही सुचारू तरीके से जारी रहेगा। इस डायवर्जन प्लान के तहत बागे-बाहु और बावे मंदिर जाने वाले ट्रैफिक को विक्रम चौक से डोगर चौक तक डायवर्ट किया जाएगा। वहीं गुज्जर नगर से विक्रम चौक की तरफ आने वाले ट्रैफिक को गुज्जर नगर ब्रिज से विवेकानंद चौक होते हुए डोगरा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस Highway की ओर आने वाले लोग ध्यान दें, वाहनों की लगी लंबी कतारें
वहीं नगरोटा से सिधरा आने वाले हल्के वाहनों को टी.सी.पी. नगरोटा से मांडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही सांबा-कठुआ से नगरोटा जाने वाले सभी वाहन कुंजवानी चौक से विक्रम चौक - विजिलेंस रोटरी – मांडा होते हुए सतवारी चौक की तरफ मुड़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 0191-2459048 या 94191-47732 भी जारी किए हैं जिस पर फोन करके आप रास्ते और डायवर्जन संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here