Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jun, 2024 07:22 PM
हीरानगर के सैडा में आतंकी मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजैंसियां लगातार बार्डर के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
सांबा (अजय) : हीरानगर के सैडा में आतंकी मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजैंसियां लगातार बार्डर के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं सोमवार को भी राजपुरा के लाले चक्क इलाके और बई नाले में एस.पी. ऑप्रेशन गारू राम भारद्वाज की अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया तथा जंगल के इलाकों को पूरी तरह से खंगाला गया। इस दौरान उन संदिग्ध ठिकानों और झाड़ियों को पूरी तरह से खंगाला गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: श्रीनगर में मस्जिद में भीषण आग, आसमान में छाए धुएं के गुबार
आपको बता दें कि हीरानगर में आतंकी हमले के बाद लगातार विभिन्न इलाकों से संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिल रही है और वहां पर सुरक्षा एजैंसियां पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि किसी भी बात को नजरंदाज नहीं किया जा सके। हमले के बाद लगभग हर रोज प्रत्येक इलाके में सर्च अभियान चल रहा है।