Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Jan, 2025 06:06 PM
इसके बाद टीम ने ट्रक और लोडेड सामग्री को वन अधिनियम 1927 की धारा 52(1) और S.O 81 of 2020 के तहत जब्त कर लिया है।
कठुआ (लोकेश) : लखनपुर-माधोपुर रावी ब्रिज फ्लाईओवर के पास बशोली मोड़ फॉरेस्ट चेक पोस्ट की टीम ने रेंज फॉरेस्ट अधिकारी अमरदीप सिंह के नेतृत्व में नियमित जांच के दौरान PB65BB/8947 नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है। जांच के दौरान ट्रक में 7.9843 क्यूबिक मीटर लकड़ी के लट्ठे और 40 क्विंटल ईंधन लकड़ी लोड पाई गई है। आगे की जांच में पता चला कि यह लकड़ी प्लस्सी, बशोली से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बाहर ले जाई जा रही थी। इसके बाद टीम ने ट्रक और लोडेड सामग्री को वन अधिनियम 1927 की धारा 52(1) और S.O 81 of 2020 के तहत जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, 2 जवान शहीद, 3 घायल
इस मामले को आगे की कार्रवाई के लिए डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर कठुआ, डॉ. राजन सिंह के पास भेजा गया है, ताकि जब्ती कार्रवाई शुरू की जा सके। पूरी कार्रवाई डॉ. राजन सिंह की देखरेख में की गई है। वन विभाग ने साफ किया कि अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Breaking: अब इंतजार खत्म... कटरा से रियासी के बीच पहली यात्री Train का सफल ट्रायल, देखें तस्वीरें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here