Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jun, 2024 05:42 PM
तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी तरह की बैठक की थी, जहां उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवाद के खिलाफ निर्देश दिए थे।
जम्मू-कश्मीर : 29 जून से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा की समीक्षा और अमरनाथ यात्रा को लेकर चर्चा की। गौरतलब है कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी तरह की बैठक की थी, जहां उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को प्रदेश में आतंकवाद व उनके मददगारों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ेंः Jammu वासी गर्मी से बेहाल, इतने दिनों तक और चलेगी Heat Wave
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन व कई सुरक्षा अधिकारी शामिल थे।