Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Jul, 2024 03:50 PM
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को हिट-एंड-रन मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राजौरी(शिवम): जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी में बुधवार को हिट-एंड-रन मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना राजौरी के खेओरा में स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास हुई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत स्कूटी सवार को जी.एम.सी. राजौरी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जम्मू-कश्मीर के राजौरी के दरहाल निवासी मेहताब मलिक पुत्र मोहम्मद हुसैन मलिक के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर के स्कूलों में क्या बढ़ेंगी गर्मियों की छुट्टियां? शिक्षा विभाग के Director ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार राजौरी शहर के खेओरा में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने एक लोड कैरियर टाटा मोबाइल वाहन ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चिकित्सा कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।