Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jul, 2025 06:26 PM

दुर्घटना के बाद वाहन सड़क पर ही रुक गए, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
राजौरी (शिवम) : जिला राजौरी के मंझाकोट उपमंडल में स्थित पतरारा क्षेत्र के समीप जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग 144ए पर रविवार को दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा दिन के समय हुआ, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ और मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक निजी कार और एक टैक्सी वाहन तेज रफ्तार में चल रहे थे और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण आमने-सामने टकरा गए। दुर्घटना के बाद वाहन सड़क पर ही रुक गए, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मंझाकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए सड़क से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना में शामिल सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एनएच-144ए का यह खंड पहाड़ी और घुमावदार होने के कारण पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। पुलिस व ट्रैफिक विभाग ने एक बार फिर वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और विशेषकर मोड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here