Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Mar, 2025 03:47 PM

फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
राजौरी(शिवम बक्शी): सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू डिवीजन के राजौरी जिले के थन्नामंडी क्षेत्र के मणियाल गली के जंगलों में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस संयुक्त अभियान में पुलिस और सेना ने हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः वाहन चालकों के लिए Good News, इस दिन से खुल जाएगा Mughal Road
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने थन्नामंडी के मणियाल गली और डेरा की गली के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों के छिपे होने के ठिकाने का पता चला, जिसे सुरक्षाबलों ने सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ेंः 1 April से बदलने जा रहे Bank से जुड़े ये नियम, पढ़ें पूरी Details

मिली जानकारी के अनुसार ठिकाने से 5 जिंदा राउंड, एक ग्रेनेड, एक गैस सिलेंडर, एक छोटा सोलर पैनल, एक नूडल्स पैकेट, कुछ दवाइयां और सूखे मेवे बरामद किए गए हैं। बरामद ग्रेनेड को बाद में सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu : वाहन चालकों के लिए अहम खबर, इस जगह गाड़ी पार्क करना पड़ेगा भारी
सुरक्षाबलों द्वारा बरामद सामग्री से संकेत मिलता है कि आतंकवादी इस क्षेत्र में सक्रिय थे और ठिकाने का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा था। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है और अन्य सुरागों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here