Samba में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान
Edited By VANSH Sharma, Updated: 24 May, 2025 07:30 PM

दुकानों को भारी नुकसान हुआ।
सांबा (अजय सिंह): जम्मू के कई जिलों में आज मौसम ने अचानक करवट ली और तेज तूफान के साथ बारिश हुई। जिला सांबा में इस तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। कई जगहों पर पेड़ गिर गए और घरों की छतों से टीन उड़ गए।
सांबा-मानसर मार्ग पर बलोड इलाके में एक सफेदे का बड़ा पेड़ सड़क के बीचों-बीच गिर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। वहीं, नड इलाके में चार दुकानों पर भी एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जिससे दुकानों को भारी नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा तूफान पहले कभी नहीं देखा। इस खराब मौसम के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here