J&K Weather: Kashmir में पारा शून्य से नीचे, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई इलाकों में  Alert जारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Dec, 2024 11:48 AM

j k weather alert issued in many areas including sonamarg zojila

सोनमर्ग, जोजिला, गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर शून्य से नीचे का तापमान दर्ज होने के चलते यहां पर Alert जारी किया गया है।

  श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू और लद्दाख के साथ-साथ कश्मीर क्षेत्र के लोग भीषण शीत लहर का सामना कर रहे हैं क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है। सभी क्षेत्रों में मौसम की सबसे ठंडी रातें बर्फीली परिस्थितियों के कारण दर्ज की गई हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को ठंड से अपना बचान करने की हिदायतें दी गई हैं। सोनमर्ग, जोजिला, गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर शून्य से नीचे का तापमान दर्ज होने के चलते यहां पर Alert जारी किया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार

  आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर में सबसे कम तापमान सोनमर्ग में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके बाद गुलमर्ग में 10 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा और पुलवामा जैसे अन्य क्षेत्रों में क्रमशः तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  इसी प्रकार, लद्दाख, जो अपनी कठोर सर्दियों के लिए जाना जाता है, में भी ठंड जारी रही। लेह में 14 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में 13 डिग्री सेल्सियस तथा जोजिला में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

 उल्लेखनीय है कि गिरते तापमान के कारण पूरे क्षेत्र में सर्दी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इस बीच, डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों अत्यधिक ठंड के कारण रक्त गाढ़ा हो जाता है, जबकि मानव धमनियां संकरी हो जाती हैं, जिससे हृदय पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे दिल के दौरे पड़ने की घटनाओं में वृद्धि होती है। इस कारण लोगों से सुबह 10 बजे के बाद ही घर से बाहर निकलने और शाम होते ही घरों में प्रवेश करने तथा अपने घरों में गर्मी का पूरी तरह से प्रबंधन करने को कहा गया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!