गुलाम नबी बोले: J&K में आतंकी भेजने के बजाय अपने मुल्क के विकास पर ध्यान दे Pakistan

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jul, 2024 03:24 PM

ghulam nabi said instead of sending terrorists to j k pakistan

गुलाम नबी आजाद डीडीसी पार्षद इम्तियाज अहमद खांडे के घर गए और उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बनिहाल ( बिलाल बानी ) : डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बनिहाल का दौरा किया और पार्टी नेता डॉ. मुहम्मद आसिफ खांडे और डीडीसी पार्षद इम्तियाज अहमद खांडे के घर गए और उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उपराज्यपाल को शक्तियां देना केंद्र सरकार का नासमझी भरा फैसला है। उन्होंने कहा कि अगर अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य का दर्जा वापस करना है तो राज्यपाल को शक्तियां देने का क्या मतलब है।

  उन्होंने जम्मू प्रांत में आतंकवाद की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के बजाय अपने घरेलू हालात में सुधार करना चाहिए, जहां एक पार्टी चुनाव जीतती है और दूसरी पार्टी सरकार बनाती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त हर मामले में एक कमजोर देश है।
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

181/4

17.0

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 41 runs to win from 3.0 overs

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!