Edited By Kamini, Updated: 15 Jul, 2025 04:50 PM

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जम्मू के एक युवक को ठगी का शिकार बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर डेस्क : विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जम्मू के एक युवक को ठगी का शिकार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरएसपुरा निवासी युवक से 17.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अपराध शाखा (Crime Branch) ने इस मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी कार्तिक चौधरी और रविंदर चौधरी उर्फ सोनू निवासी वार्ड नंबर 13, पुराना पिंड, आरएसपुरा ने उसके बेटे को पुर्तगाल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और कई किस्तों में 17.5 लाख रुपये की राशि वसूल ली। यह राशि आरटीजीएस और नकद माध्यम से दी गई थी। हालांकि, वादा पूरा करने की बजाय युवक को टूरिस्ट वीजा पर अर्मेनिया भेज दिया गया, जहां वह करीब 9 महीने तक फंसा रहा और अंत में खाली हाथ भारत लौट आया। आरोपियों ने भरोसा दिलाने के लिए फर्जी फ्लाइट टिकट दिखाए, दिल्ली में एक नकली इंटरव्यू आयोजित करवाया और बाद में 8 लाख रुपये के 2 चेक भी दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत की गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here