Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के भक्तों कर लें दर्शन... पहली तस्वीर आई सामने

Edited By Kamini, Updated: 06 May, 2025 11:13 AM

first picture of baba barfani revealed

बाबा बर्फानी के भक्तों लिए बेहद ही खास खबर है। दरअसल, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले ही शिव भक्तों में काफी उत्साह  देखने को मिल रहा है।

जम्मू डेस्क (मीर आफताब) : बाबा बर्फानी के भक्तों लिए बेहद ही खास खबर है। दरअसल, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले ही शिव भक्तों में काफी उत्साह  देखने को मिल रहा है। वहीं श्री अमरनाथ से बाबा बर्फानी की कुछ खास तस्वीर सामने आई हैं। आपको बता दें कि, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है। वहीं यात्रा शुरू होने से पहले बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा नजर आ रहा है और बेहद सुंदर और अलौकिक दिख रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के इस दिव्य रूप से भक्तों में उत्साह भरा हुआ है।

PunjabKesari

आपको ये भी बता दें कि श्री अरमनाथ की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक, यात्रा के रास्ते से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। यात्रा के लिए अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में श्री अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। बल्कि इस बार पिछले साल से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाई गई है।   

PunjabKesari

बता दें कि  इस वर्ष श्री अमरनाथ जी यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है और अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग तथा गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से एक साथ संचालित की जाएगी। यह यात्रा 9 अगस्त, 2025 को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!