Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jul, 2024 11:01 AM
पुलिस का पानी का टैंकर और लोकल टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिले के चडवाल में नेशनल हाईवे पर स्थित एक शोरूम में भयानक आग लग गई। इस आग में शोरूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हो जाने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ें : Uri में भयानक आग का कहर, 2 मंजिला मकान को बना दिया राख
जानकारी के अनुसार कजरिया के शोरूम स्टोर पर आज सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शोरूम में करोड़ों का रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे, जिनके द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Breaking News : आग से निकली जहरीली गैस, 6 Firefighters भी आए चपेट में
घटनास्थल पर एस.एस.पी. कठुआ मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक फायर ब्रिगेड की लगभग 20 से 25 गाड़ियां हीरानगर, कठुआ, सांबा और बड़ी ब्राह्मणा की मदद ली गई है जबकि इसमें पुलिस का पानी का टैंकर और लोकल टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।