Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Mar, 2025 02:18 PM

जम्मू संभाग के किसानों के लिए खुशखबरी है। उन्हें उच्च गुणवत्ता व उपज वाली सब्जी और फूलों की खेती के पौधे उपलब्ध कराने के लिए एक्सीलेंस सेंटर की सुविधा जल्द मिलेगी।
जम्मू: जम्मू संभाग के किसानों के लिए खुशखबरी है। उन्हें उच्च गुणवत्ता व उपज वाली सब्जी और फूलों की खेती के पौधे उपलब्ध कराने के लिए एक्सीलेंस सेंटर की सुविधा जल्द मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu में घटा दर्दनाक सड़क हादसा, 3 ने तोड़ा दम, कई घायल
यह एक्सीलेंस सेंटर वेजिटेबल इम्प्रूवमेंट स्कीम कृषि भवन कृषि निदेशालय तालाब तिल्लो जम्मू में बनाया जाएगा जिसके लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ। कृषि निदेशक जम्मू अरविंदर सिंह रीन ने भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू करवाया। एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना नाबार्ड, आर.आई.डी.एफ.-एक्स.एक्स.एक्स. योजना के तहत 5.92 करोड़ रुपए के निवेश से की जा रही है। इसमें 3511 वर्ग मीटर में फैला अत्याधुनिक पॉलीकार्बोनेट ग्रीनहाउस होगा। निर्माण कार्य जम्मू एंड कश्मीर एग्रो द्वारा किया जा रहा है और अगले 6 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : इतने दिनों तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला, जारी हुआ Weather Update
भूमि पूजन समारोह में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सतीश शर्मा, उप निदेशक (केंद्रीय) जम्मू डा. अश्वनी शर्मा, कृषि विज्ञानी (वी.आई.एस.) जम्मू विकास पाधा, मंडल प्रबंधक (पी. एंड एस. जम्मू) इंजीनियर ए.एच. सलारिया, मंडल मृदा सर्वेक्षण अधिकारी सुरेश कुमार खजूरिया,सहायक कीट विज्ञानी राजेश वर्मा, सहायक कृषि विज्ञानी अमित शर्मा, एस.एम.एस.आर.एल. धर्मेश वैद, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Breaking : BSF जवानों ने चलाई गोलियां, जारी हुआ High Alert
फ्लोरीकल्चर सैक्टर में उद्यमिता को मिलेगा बल
यह सैंटर सब्जी और फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) के क्षेत्रों में उद्यमिता को भी प्रोत्साहित करेगा जिससे किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने और टिकाऊ कृषि समाधानों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यह परियोजना कृषि क्षेत्र को बढ़ाने और नवाचार, प्रौद्योगिकी और टिकाऊ प्रथाओं को एकीकृत करके किसानों के लिए आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के सरकार के चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है। यह केंद्र जम्मू संभाग के किसानों को विशेषज्ञता और संसाधन प्रदान करते हुए ट्रेनिंग, रिसर्च और विकास के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here